मोबाइल फटने से मौत: 9वीं की छात्रा की; चार्जिंग पर लगे मोबाइल को चला रही थी, जोरदार हुआ धमाका
1 min read
✍️उद्घोष समय न्यूज इंदौर ✍️
मोबाइल में धमाका होने से 14 साल की एक लड़की की मौत हो गई। पता चला है कि वह चार्जिंग पर लगे मोबाइल को चला रही थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ मोबाइल फट गया।
यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार को इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर सांवेर के चंद्रावती गंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में हुई।
ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो देखा कि लड़की बुरी तरह से झुलस गई। तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे में छात्रा उर्वशी गंभीर रूप से झुलस गई थी।
मौसी के यहां आई थी
लड़की का नाम उर्वशी चौधरी था। वह 9वीं कक्षा की छात्रा थी। उर्वशी के पिता जितेंद्र चौधरी होम्योपैथी डॉक्टर है।
सांवेर एसडीओपी ग्रामीण प्रशांत भदौरिया ने खुलासा फर्स्ट से चर्चा करते हुए बताया कि सांवेर के गांव गढ़ी में एक बालिका उर्वशी चौधरी के साथ यह घटना हुई है।
वह सिमरोड गांव की रहने वाली थी और मामा के यहां धर्माट गई थी। वहां से वह मौसी के गांव आ गई थी, जहां यह गंभीर हादसा घट गया।
गर्दन के पास से गंभीर रूप से झुलस गई थी
एसडीओपी प्रशांत भदौरिया ने बताया कि हादसे में नाबालिग बालिका गर्दन के पास से गंभीर रूप से झुलस गई थी। सबसे पहले परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से उसे सांवेर के सिविल अस्पताल रेफर किया गया था। जहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया ।।
जितेन्द्र सालवी
ब्यूरो चीफ इंदौर
About The Author
















