डी एम,एसपी ने सदगुरू नेत्र चिकित्सालयों के प्रकल्पों को देख खूब सराहासदगुरू नेत्र चिकित्सालय नेत्र रोगियों के लिए है वरदान, डी एम सतना
1 min read

चित्रकूट
संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय का आज जिलाधिकारी सतना सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने भ्रमण कर नेत्र चिकित्सालय के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डा इलेश जैन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी और एसपी को सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के वाह्य रोगी विभाग, ऑपरेशन थियेटर, आई बैंक, ट्रेनिग, ट्रेनिंग सेंटर, कांफ्रेंस हाल, नेत्र रोगी वार्ड, ट्रस्ट के मॉडल सहित नेत्र चिकित्सालय के विभिन्न विभागों का अवलोकन करवाया चिकित्सालय के विभिन्न प्रकल्पों को देख डी एम,एसपी ने खूब सराहा। जिलाधिकारी ने चित्रकूट जैसे ग्रामीण अंचल में इतनी बड़ी नेत्र चिकित्सा की व्यवस्था देखकर खूब सराहा और कहा कि ये चिकित्सालय दूर दराज से आने वाले नेत्र रोगियों के लिए एक वरदान है, इसके होने से यहां के लोगो को बहुत आराम और सुविधा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर ईलाज के दौरान लोगो को बहुत सारी आने वाली परेशानियों से इस नेत्र चिकित्सालय के होने से बचत भी है। इस दौरान राजेंद्र मिश्रा, सुबीस,मीडिया प्रभारी वीरेंद्र शुक्ला सहित सदगुरू परिवार के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author
















