July 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

विन्ध्य चेम्बर द्वारा शहर विकास के सुझाव पर त्वरित कार्यवाही होगी – कलेक्टर

1 min read
Spread the love

सतना! शहर के विकास के संदर्भ मे कलेक्टर सतीश कुमार एस और व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक विन्ध्य चेम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सतना के सभागार मे गुरूवार सायं 04 बजे चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
चेम्बर महामंत्री संदीप कुमार जैन ने बताया कि सर्वप्रथम भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्जवल कर बैठक का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात बैठक मे शहर के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने सड़कों की स्थिति मे सुझाव और शहर की स्वच्छता और सुरक्षा, पार्किंग व अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर सुझाव प्राप्त हुए जिसमे प्रमुख रूप से सेमरिया चैक के ठेले, स्टेशन रोड के अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या, पैरलल रोड, खुले में सजी मांस की दुकाने, शहर के रोड एवं गढ्ढे कृष्णनगर रोड का अतिक्रमण जयस्तम्भ चैक और पोस्ट आफिस के सामने का अतिक्रमण संबंधित समस्याओे से कलेक्टर को अवगत कराया गया जिसे कलेक्टर महोदय ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही महामंत्री संदीप कुमार जैन ने सुझाव दिया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चेम्बर के पदाधिकारियों का गु्रप बनाया जाये। जिससे शहर की समस्याओं को त्वरित रूप से समाधान किये जाने में सहयोग प्राप्त हो।
कलेक्टर सतीश कुमार एस ने कहा कि व्यापारियों के समस्याओं और उनके समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने कहा कि बैठक मे चर्चा किये गये मुद्दो का समाधान करने से शहर के विकास को गति मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा।
इस अवसर पर सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस, चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री संदीप कुमार जैन, सहमंत्री कमल कुमार पुरस्वानी, कार्यकारिणी सदस्य कार्यकारिणीे सदस्य हिमांशु सिंह अरोरा, संजय अग्रवाल, चितेश ठक्कर, दिलीप सोनी, अमित कुमार भावनानी, अभिषेक खण्डेलवाल, अग्रवाल राकेश ‘रिन्कू‘, अनिल कुमार मोटवानी, विनोद गुप्ता, रोहित अग्रवाल (लोहा) मनीष अग्रवाल, विपिन आर त्रिपाठी,



संदीप चमड़िया, लक्ष्मीचंद्र पुरस्वानी, विकास सुखेजा, विशेष आमंत्रित सदस्य, आशीष गोयल, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रिन्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शाह, सतना इलेक्ट्रानिक्स सेलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रदीप खिलवानी, ओमप्रकाश केशरवानी, इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कुमार मंघनानी, हार्डवेयर एंड पेन्ट्स एसोसिएशन के महामंत्री विनोद गेलानी जनरल मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष जेठानन्द वाधवानी, मंत्री गुरमुख पंजवानी, सतना फल सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सेवकराम आवतवानी, सतना जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष मनविन्दर ओवेराय, मंत्री पंकज आहूजा, मनोज शर्मा, प्लाईवुड एण्ड हार्डवेयर एसो. के अध्यक्ष राजकुमार रिझवानी, श्रीलाल बहादुर शास्त्री व्या.संघ के अध्यक्ष योगेन्द अग्रवाल, एग्रीकल्चर मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार मित्तल, टिम्बर मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन पटेल, तरूण चमड़िया, प्रखर श्रीवास्तव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp