शिलांग घटना से जागा प्रशासन: पर्यटन स्थलों पर विशेष सुरक्षा; आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए निर्देश…
1 min read
उद्घोष समय न्यूज इंदौर
शिलांग में उद्योगपति राजा व सोनम रघुवंशी मामले से जिला प्रशासन जाग गया है। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में तय किया गया कि पर्यटन स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। न केवल सीसीटीवी कैमरे बल्कि गार्ड भी लगाए जाएंगे, जो एक सीमा से आगे किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने देंगे।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के नवविवाहित कपल राजा और सोनम रघुवंशी मेघालय में हनीमून मनाने गए थे और हादसे का शिकार हो गए। राजा का शव मिल गया है और सोनम की तलाश जारी है। इस हादसे से इंदौर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंदौर जिले में आने वाले सभी पर्यटन स्थलों पर कैमरे लगाएं ताकि हर आने वाले व्यक्ति की निगरानी की जा सके। यही नहीं, एक सीमा से आगे किसी भी पर्यटक को नहीं जाने दिया जाएगा और जो जिद करेगा उसे वापस भेज दिया जाएगा। इंदौर में विभिन्न स्थानों पर पूर्व में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इन पर्यटन स्थलों पर हादसों के अलावा अपराधियों ने भी उन्हें अपना शिकार बनाया है।
सभी विभाग एक्शन मोड में आ जाएं
कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत एक्शन मोड में आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा समय रहते समन्वय के साथ तैयारी करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। बारिश के मौसम में प्रमुख पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखने को भी कहा गया।
जलभराव और अतिक्रमण हटाए नगर निगम
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि मानसून के दौरान जिले के जलीय पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाएं, ताकि वहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा सकें। ऐसे स्थलों पर चेतावनी संबंधी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा नगर निगम को आदेश दिए गए कि शहर के ऐसे स्थान जहां पूर्व में जलभराव की स्थिति बनी रही है उन्हें चिह्नित किया जाए और जलभराव के कारणों की जांच कर अवरोधों को दूर किया जाए। अतिक्रमण जैसी बाधाओं को हटाकर जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, ताकि मानसून के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बनेगा कंट्रोल रूम
कलेक्टर ने अतिवृष्टि व बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम, पुलिस मुख्यालय, एमएसईबी और अन्य कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए। बिजली की आपूर्ति सतत बनी रहने और यशवंत सागर के गेट खोलने से पहले नागरिकों को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए। ऐसे गांवों की सूची अभी से तैयार करने को कहा जो पहुंचविहीन हैं और वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न का भंडारण करने को भी कहा गया। होमगार्ड द्वारा पर्याप्त संख्या में बचाव एवं राहत दल गठित किए जा रहे हैं, जो विकासखंड मुख्यालयों पर भी तैनात रहेंगे।
जितेन्द्र सालवी की खास रिपोर्ट
About The Author
















