July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

बागबहार और पत्थलगांव में मंदिर व तालाबों की श्रमदान कर सफाई, ग्रामीणों में स्वच्छता का संचार

1 min read
Spread the love

जशपुरनगर, 26 अप्रैल 2025:
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष श्रमदान अभियान आयोजित किया गया। बागबहार और पत्थलगांव क्षेत्रों में मंदिर परिसरों, तालाबों और जनपद पंचायत कार्यालयों में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

श्रमदान के जरिए मंदिर परिसर और तालाबों की हुई सफाई

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत बागबहार और पत्थलगांव में मंदिर परिसरों और तालाबों की विशेष सफाई की गई। ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए मंदिरों के आंगन और तालाबों के चारों ओर फैली गंदगी को हटाया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दैनिक आदत बनाएं और परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही अहम सहभागिता

इस श्रमदान कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री कलम विश्वकर्मा, बागबहार के सरपंच श्री रवि परहा, जनपद पंचायत के सीईओ श्री व्ही.के. राठौर, एसडीओ (आरईएस) श्री अमित देव, उप अभियंता, तकनीकी सहायक, ब्लॉक समन्वयक (एसबीएस) श्रीमती अनिता कुशवाहा (पीआरपी), रोजगार सहायक श्री अजित साय तथा बिहान टीम के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। इनके साथ पंचगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी श्रमदान में सहभागी बने।

स्वच्छता को लेकर किया गया प्रेरणादायक संबोधन

अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि गाँवों की सुंदरता भी बनी रहती है। उन्होंने श्रमदान को महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सतत जिम्मेदारी बताते हुए सभी से आग्रह किया कि नियमित रूप से सफाई अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

संकल्प और सामूहिक श्रमदान के साथ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। सामूहिक श्रमदान करते हुए उन्होंने यह वादा किया कि वे न सिर्फ खुद सफाई में सहयोग करेंगे, बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम का समापन अधिकारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp