छोटेलाल केवट द्वारा लगभग 80 वर्ष पुरानी कुआँ को बलपूर्वक नष्ट करने की घटिया हरकत
1 min read
भीषण गर्मी में जहाँ एक ओर पानी की त्राहिमाम मचा हुआ हैं पीने के पानी के लिए किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा हैं माल मवेशी प्यासे मरने को मजबूर हैं वही ग्राम पंचायत देवास (पंडितान टोला ) रीवा में छोटेलाल केवट पिता स्व0 मंगल केवट के द्वारा लगभग 80वर्ष पुरानी कुआँ को जिसमे ताज़ा शीतल जल अब तक लोगो की प्यास बुझाता रहा हैं उस कुए को बलपूर्वक गुंडई दिखाते हुए पूरी तरह नष्ट करने का घटिया कृत्य किया जा रहा हैं कुए के ऊपर बांस बल्ली कचरा एवं बबुल के कांटेदार पेड़ काटकर रख दिया गया हैं जिससे कोई पानी न भर सके. आपको बता दे यह कुआँ सडक के चौराहे के पास होने की बजह से राहगीर / आम जनता पानी पीते रहे हैं इस कुए के पास एक विशाल पीपल का पेड़ भी हैं जो सभी को छाया देने का काम करता हैं लेकिन छोटेलाल द्वारा इस पेड़ को भी कई बार काटने की घटिया नाकाम कोशिश की गईं हैं कुए के पास पीपल का पेड़ एवं शंकर जी विराजमान होने के कारण मोहल्ले बाले पूजा पाठ भी करते आये हैं यह कुआँ रामदरश के पिता द्वारा लगभग 80 वर्ष पूर्व काबिज नजुल की भूमि पर बनाये थे. लेकिन छोटेलाल केवट का कहना हैं की मेरे खेत के सामने हैं इसलिए इसको मै गिरा दूंगा. शुरू से ही यह कुआँ सर्वजनिक रही हैं. कुए का निर्माता परिवार द्वारा हर वर्ष स्वयं के खर्चे पर इसकी साफ सफाई कराते आ रहे हैं लेकिन विगत 5वर्षो से छोटेलाल केवट द्वारा सफाई नहीं कराने दी जा रही हैं. इस समस्या को लेकर पीड़ित परिवार मजबूर होकर 20 मई को माननीय प्रधानमंत्री जी. माननीय जल संसाधन मंत्री. मुख्यमंत्री जी कलेक्टर महोदय रीवा को
मुख्यकार्यपलन अभियंता लोक स्वास्थ्य विभाग रीवा को, एस. डी. एम. सिरमौर को, थाना प्रभारी गढ़ को, सरपंच को शिकायत भेजी जा चुकी हैं
अब देखना यह हैं उच्च अधिकारी इस गंभीर विषय पर कितना ध्यान देते हैं.
About The Author
















