व्यवधान रहित विद्युत सप्लाई की जाए – चेम्बर
1 min read
विद्युत मण्डल द्वारा अघोषित विद्युत कटौती किये जाने से उपभोक्ता परेशान है, विन्ध्य चेम्बर आॅफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, सतना ने विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री से व्यवधान रहित विद्युत सप्लाई किए जाने की मांग की है।

चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा अधीक्षण यंत्री को दूरभाष पर अवगत कराते हुए कहा कि विगत कई दिनों से विद्युत मंडल द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिसके तहत किसी भी समय विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है। कभी रात में, कभी सुबह लाइट बंद किए जाने का कोई समय नहीं है। बारिश के पहले थोड़ी सी भी हवा चलने पर तुरंत विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है एवं घंटो बंद रहती है। इस भीषण गर्मी में आम आदमी इस समस्या से जूझता रहता है, इसके साथ ही पावर का लो वोल्टेज से लोगों को और ज्यादा परेशान करता है कई जगहों में पावर कम ज्यादा होने से घरों में लगे विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। इसमें उपभोक्ता की क्या गलती है, विद्युत मंडल की गलती की वजह से उपभोक्ताओं को यह नुकसान होने की शिकायतें प्राप्त हुई एवं लोग इस समस्या से आक्रोशित हैं।
जिस पर अधीक्षण यंत्री महोदय ने कहा कि आधी तूफान व ट्रांसपर्मर की वजह से कुछ दिक्कते आ रही थी शीध्र ही समाधान का आश्वासन दिया। विद्युत मंडल द्वारा व्यवधान रहित एवं सही पावर के साथ बिजली सप्लाई किए जाने की आवश्यकता है।
About The Author
















