May 22, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

भारतीय विद्या भवन प्रिज्म स्कूल का सी0बी0एस0ई0 बारहवीं 2025 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

1 min read


सी0बी0एस0ई0 के कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम 13 मई 2025 को घोषित किए गए जिसमें भारतीय विद्या भवन प्रिज्म स्कूल, मनकहरी का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। पी0सी0एम0 संकाय से छात्र अभिनव कुमार पंडित पुत्र श्री चन्द्रशेखर पंडित, माइंस विभाग ने 87.2 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, अंबुज ताम्रकार पुत्र श्री राकेश ताम्रकार, ई एण्ड आई विभाग ने 84.2 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और स्रजल सिंह पुत्र श्री रवि कुमार सिंह, डी.जी विभाग ने 82.2 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कामर्स संकाय से तनव सिंह पुत्र श्री पुनीत सिंह, कैपेक्स प्रोजेक्ट विभाग ने 89.0 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, शिवेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र श्री राजेश तिवारी,मांइस विभाग ने 85.6 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और भूमिका प्रताप देशमुख  पुत्री श्री पी0एम0 देशमुख, स्कूल विभाग ने 82.4 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के पी0सी0एम0 संकाय से 89 प्रतिशत परीक्षार्थिंयों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा औसत प्राप्तांक 72.5 प्रतिशत अर्जित किये। पी0सी0एम0 संकाय के 44.4 प्रतिशत परीक्षार्थिंयों ने विशेष योग्यता प्राप्त की। विद्यालय के वाणिज्य संकाय से 71.0 प्रतिशत परीक्षार्थिंयों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा औसत प्राप्तांक 66.6 प्रतिषत अर्जित किये। वाणिज्य संकाय के 28.6 प्रतिशत परीक्षार्थिंयों ने विशेष योग्यता प्राप्त की।       
छात्रों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ0 रामानंद गोस्वामीे ने विद्यालय परिवार एव अभिभावकों की कर्तव्यपारायणता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट एच0आर0एम0 एवं कारपोरेट अफेयर्स मनीष कुमार सिन्हा, प्रेसीडेन्ट एंड प्लांट हेड श्री मनीष कुमार सिंह, प्रिज्म जॉनसन  लिमिटेड ने छात्रों, अभिभावकों शिक्षकों व प्राचार्य महोदय को हार्दिक शुभकामनायें दी। उपरोक्त आशय की जानकारी प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड के एजीएम जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp