थाना रामनगर 03 जुआडियो के विरूद्ध किया गया प्रकरण दर्ज
1 min read

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा विगत दिनों अवैध गतिविधियों जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय कोतमा श्रीमति आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुमित कौशिक को प्राप्त सूचना के आधार पर
दिनांक 01.04.25 को शिव प्रसाद केवट के दुकान के पास ग्राम हैरी में आरोपीगण 01- रोशन केवट पिता मोहन केवट 24 साल निवासी ग्राम हरी 02- आयुष उपाध्याय पिता बिहारी लाल उपाध्याय उमर 27 साल निवासी ग्राम हरी 03- कुशल केवट पिता दयाराम केवट 42 साल निवासी ग्राम हरी के फड़ तथा पास से कुल नगदी 700 रूपये तथा तास के 52 पत्ते जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 74/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में प्रआर० अमित पटेल प्रधान रक्षक राहुल प्रजापति आरक्षक मनोज उपाध्याय आरक्षक अनुराग भार्गव का सराहनीय योगदान है।
About The Author
















