एकेएस स्टूडेंट्स का अदानी सीमेंट की विभिन्न इकाइयों में कैंपस चयन। स्टूडेंट्स को ऑपर्च्युनिटी त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में सफलता के बाद।
1 min read
सतना। 30 मार्च। रविवार। एकेएस विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि यह कैंपस चयन बड़े पैमाने पर आयोजित हुआ जिसमें डिप्लोमा/बी.टेक सीमेंट टेक्नोलॉजी 2025 बैच के 46 छात्र,डिप्लोमा/बी.टेक सीमेंट टेक्नोलॉजी 2024 बैच के 18 छात्र,बी.टेक इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल 2024 बैच के 22 छात्र,माइनिंग एलुमनाई में 2 प्रथम श्रेणी मेटल माइंस और 9 द्वितीय श्रेणी मेटल माइंस हैं। स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज ,सुखद भविष्य और ड्रीम कंपनी में कार्य अवसर के लिए चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि एकेएस स्टूडेंट्स का कैंपस चयन अदानी सीमेंट लिमिटेड में होना स्टूडेंट के उज्जवल भविष्य के लिए अहम है। स्टूडेंट्स को कार्यअवसर त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा में अच्छे मानक अंक, ग्रुप डिस्कशन में विषयवार क्रमबद्धता से एचआर मैनेजर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। इंटरव्यू के दौरान जोश,जज्बे और काम का जुनून भांपकर शानदार स्किल्स पर मुहर लगी। अदानी सीमेंट लिमिटेड में
स्टूडेंट्स को कार्य अवसर पर चयनित पासआउट बैच ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें यह अवसर मिलने से वह भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है। अदानी सीमेंट मेंअच्छे पैकेज पर हुए चयन के बाद स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है। अदानी सीमेंट लिमिटेड में मिले कार्य अवसर पर चयनित पासआउट बैच ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें यह अवसर मिलने से वह भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है। अच्छे पैकेज पर उन्हें मिली नियुक्ति पर परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.बी.ए.चोपडे, इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी. के. प्रधान, सीमेंट टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी.मिश्रा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग अध्यक्ष डॉ. रमा शुक्ला, मैकेनिकल विभाग अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र सिंह, सीमेंट टेक विभागअध्यक्ष डॉ.एस.के.झा ने चयनित स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं।
About The Author
















