एकेएस यूनिवर्सिटी के 16 छात्र छात्राओं का अदानी मेटल और कोल माइनिंग के लिए कैंपस चयन।डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर हुए चयनित।
1 min read
सतना। शुक्रवार। अदानी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में 98 स्टूडेंट के सिलेक्शन के बाद फिर से एकेएस यूनिवर्सिटी के 16 छात्र छात्राओं का अदानी मेटल एंड कोल माइनिंग के लिए कैंपस चयन हुआ है। स्टूडेंट्स का चयन एचआर मैनेजर ने डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर किया है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद स्टूडेंट्स अडानी के इस मेटल और कोल कारोबार में शामिल होंगे। खनन,शोधन, तांबा,लोहा,इस्पात और एल्युमीनियम के प्रोडक्शन पर यहां फोकस किया जाएगा। इसके लिए अडानी ग्रुप अगले 3 से 5 वर्षों में इस क्षेत्र में 5 बिलियन डॉलर खर्च करेगा। इसी तरह अडानी कंपनियों द्वारा संचालित स्वामित्व वाली मौजूदा कोयला खदानें और प्रस्तावित खदानें 7.6 बिलियन टन से अधिक कोयले के साथ 22 अलग-अलग कोयला-खनन परियोजनाओं में आती हैं। अदानी मेटल माइंस लाइमस्टोन में अंकित कुमार कचेर,मोहम्मद रिजवान, डिप्लोमा माइनिंग 2025 लालजी भारतीय,आनंद कुमार,जितेंद्र कुमार चौधरी,हर्ष कुमार वर्मा, दीपू कुमार शाह,राज प्रताप सिंह,माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग 2025 बैच, और अदानी कोल माइंस में विक्रांत कुमार, योगेश कुमार परोहा, डिप्लोमा माइनिंग 2024 बैच,अरबाज खान,गणपत लाल, सत्यम सिंह चंदेल,मिशन कुमार,रामकृष्ण कुशवाहा,दीपांशु सिंह ,माइन एंड माइन सर्वेइंग 2024 बैच का पैन इंडिया के लिए सिलेक्शन हुआ है। अडानी मेटल माइन और अदानी कोल माइंस में अच्छे पैकेज के साथ स्टूडेंट्स को कार्य अवसर मिला है। प्रो.पी.एस.
तिवारी ने कार्य के बारे में बताया कि डिप्लोमा इंजीनियर प्रशिक्षु आमतौर पर वरिष्ठ इंजीनियरों की देखरेख में इंजीनियरिंग परियोजनाओं के बारे में सीखने और सहायता करने के लिए जिम्मेदार होता है। उनके कर्तव्यों में परियोजना आवश्यकताओं का विश्लेषण करना,तकनीकी रिपोर्ट तैयार करना और सिस्टम के डिजाइन और विकास में सहायता करना शामिल हो सकता है। विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो. अनिल कुमार मित्तल ने चयनित विद्यार्थियों के चयन पर शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
About The Author
















