कृतिका की कृतज्ञता, सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर के बनी सीए
1 min read
सतना। जिले के अंतर्गत कोठी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौहार की बेटी कृतिका अपनी कृतज्ञता से सीए का एग्जाम पास कर अपनी और अपने माता-पिता के सपनों को पूर्ण किया है कृतिका के पिता एक रिटायर्डआर्मी मैन है और वह वर्तमान में बिरला हॉस्पिटल में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं कृतिका ने यह अचीवमेंट अपने माता-पिता के सहयोग के साथ-साथ करनल प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है आज उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है उनके गृह ग्राम पहुंचने पर आज लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और ग्राम के भोलेनाथ के मंदिर में बैंड बाजा के साथ पहुंचकर खुशी का इजहार करते हुए कृतिका का भी फूलमदा से स्वागत किया और भगवान का आशीर्वाद कृतिका को दिलाया,

इस अभूतपूर्व खुशी में कृतिका सिंह को बब्बा अवधेश सिंह, शेर बहादुर सिंह, बाल बहादुर सिंह, अरुण कुमार सिंह दादी प्रभा सिंह,ललिता देवी सिंह,श्यामा सिंह ने आशिर्वाद दिया साथ ही सतेंद्र सिंह, इंजी० ज्ञानेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह इंजी०देवेन्द्र सिंह , मृगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, यादवेन्द्र सिंह,धीरेन्द्र सिंह,अनूप सिंह, कर्नल प्रशांत सिंह, (यूट्यूवर) प्रदीप लक्ष्य संजू सिंह, मेजर आदित्य प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह (काउंसलर), अनामिका सिंह (टीचर) निधी सिंह, गीतांजलि सिंह श्रुति सिंह,रिचा सिंह शैलजा सिंह,दिव्या सिंह, राधा सिंह,सोनम सिंह, अभिषेक सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, वरुण सिंह, अखंड प्रताप सिंह,जय सिंह,वैभव सिंह,विभू सिंह सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी ने कृतिका बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
विशेष संवाददाता –: उमेश कुमार कुशवाहा
संपर्क सूत्र है:6265249712
About The Author
















