सीबीएसई दसवीं 2025 परीक्षा परिणाम में भारतीय विद्या भवन प्रिज्म स्कूल श्रेष्ठतम
1 min read
सतनाः- सीबीएसई द्वारा 13 मई 2025 को घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भा
रतीय विद्या भवन प्रिज्म स्कूल सतना का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत एवं श्रेष्ठतम रहा। साई सिद्वार्थ मिसाला पुत्र रामाराव मिसाला, मैकेनिकल विभाग ने 97.2 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम, हर्षवर्धन मिश्रा पुत्र प्रकाश कुमार मिश्रा, मैकेनिकल -1 विभाग ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा शिरीष शुक्ला पुत्र योगेन्द्र नाथ शुक्ला, पर्यावरण विभाग ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के 93.3 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जिनमें 66.7 प्रतिशत विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किए। विद्यालय का औसत परीक्षा प्राप्तांक 80.24 प्रतिशत रहा। कम्प्यूटर सांइस ;प्ज्द्ध में साई सिद्वार्थ मिसाला, निशि त्रिपाठी तथा हर्षवर्धन मिश्रा ने सौ प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्कृत विषय में साई सिद्वार्थ मिसाला ने सौ प्रतिशत अंक अर्जित किए।
छात्रों की सुयषपूर्ण उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ0 रामानंद गोस्वामीे ने विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों की भूमिका की प्रशंसा कर छात्रों को शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि हमारे प्रतिभाशाली छात्रों की शानदार उपलब्धि पर शाला परिवार को गर्व है। आप सभी का जीवन उन्नत हो।
विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम एवं कारपोरेट अफेयर्स मनीष कुमार सिन्हा, प्रेसीडेंट एवं प्लांट हेड मनीष कुमार सिंह ंप्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने छात्रों, अभिभावको,ं शिक्षको,ं व प्राचार्य महोदय को हार्दिक शुभकामनाएॅ दी। उपरोक्त आशय की जानकारी प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड मनकहरी के एजीएम सीएसआर एवं जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र मिश्रा ने दी।



About The Author
















