एकेएस कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों को गेट 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शुभकामनाएं।
1 min read

सतना। 24 मार्च ।सोमवार। एकेएस के कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों ने आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 में शानदार सफलता प्राप्त की है। विभाग के दो छात्र सौरभ सिंह को ऑल इंडिया रैंक 103 और प्रांजल सरोदे को ऑल इंडिया रैंक 184 प्राप्त हुईं है। उन्होंने गेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
गौरतलब है कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अध्ययन के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों ने कठिन परिश्रम, समर्पण और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के आधार पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति डॉ. बी.ए. चोपड़े ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता छात्रों की मेहनत और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें विश्वास है कि यह उनके भविष्य के लिए एक मजबूत आधार साबित होगी।”विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत सराठे ने भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “सौरभ और प्रांजल ने न केवल अपनी मेहनत से यह सफलता हासिल की है, बल्कि विभाग के लिए गौरव भी लाए हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
About The Author
















