July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

हीरो बनने के लिए जीरो होना पड़ेगा: बाजपेयी

1 min read
Spread the love

सतना: आप जितने व्रिनम होंगे, सरल होंगे,
उतने ही बड़े बनते चले जायेंगे उपरोक्त बातें व्यास मंच पर विराजमान पं अशोक बाजपेई ने कथा के सातवें दिन
श्री झूलेलाल मंदिर में भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव पर आयोजित शिव महापुराण कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को समझाते हुए कहीं…..

आपने इस मौके पर बहुत ही सुन्दर प्रसंगों  के द्वारा कथा का वाचन किया आपने कथा के माध्यम से त्र्यंबकेश्वर नाथ की कथा का वर्णन किया

आपने सास बहू के रिश्ते का सुंदर वर्णन करते हुए
माता कोशिल्या माता व सीता जी कथा का दृष्टांत सुनाया*एवं भगवान श्री राम द्वारा लंका विजय से पूर्व श्री शंकर भगवान की स्थापना व राम रावण का संवाद बहुत ही सरल शब्दों में कर सबका मन मोह लिया
आज कथा श्रोता में श्री अशोक दौलतानी सपरिवार,श्री कन्हैया लाल सपरिवार,सत्यनारायण त्रिपाठी जी शामिल हुये,
इस अवसर पर डालीबाबा रामलीला समिति के परम श्रद्धेय पीयूष महराज जी,श्री अग्रवाल सेवा संघ से श्री अजय अग्रवाल जी,पुरुषोत्तम अग्रवाल जी,मनीष गोयल जी,राकेश अग्रवाल जी,विवेक अग्रवाल जी,संजय अग्रवाल जी,सेवा संकल्प से श्री सुरेश बडेरिया जी,सतीश वर्मा जी, संजय गुप्ता जी,मधुकर पारेख जी,चेम्बर से हिमांशु अरोड़ा,अमित भवनानी,अनिल मोटवानी,संजय अग्रवाल चाँदी,संदीप चमड़िया,विनोद गुप्ता,चिमन दासानी,अशोक ताम्रकार,सामाजिक बंधुओं में श्री दयाल कापड़ी जी,हीरा सोनी,संजय आहुजा,मनोहर शुगानी,घनश्याम दास सोनी,राजेश कोटवानी,भीषम वलेजा,प्रदीप खिलवानी,राजकुमार खूबचंदानी,शामिल हुये

काफी तादाद में नगर के गणमान्य नागरिक मातृशक्ति व धर्मप्रेमी बन्धु उपस्थित रहे

तत्पश्चात गरीबों का भण्डारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp