थाना सोनौली पुलिस द्वारा एसएसबी बल, बाल श्रम उन्मूलन से जुड़ी एनजीओ तथा स्थानीय स्कूल के बच्चों के सहयोग से कस्बा भगवानपुर में नशा मुक्ति अभियान एवं बाल श्रम रोकथाम को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली का उद्देश्य आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध जनसहभागिता बढ़ाना रहा। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने नारे लगाते हुए लोगों को नशामुक्त रहने और बच्चों से श्रम न कराए जाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने भी लोगों से अपील की कि वे समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें और बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित बनाएं।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि एक स्वस्थ, शिक्षित और नशामुक्त समाज का निर्माण हो सके।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd