July 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

जागरूकता ही कैंसर पर जीत का पहला कदम- कलेक्टर 

1 min read
Spread the love

देश की प्रगति के दो महत्वपूर्ण स्तंभ स्वास्थ्य एवं शिक्षा- कलेक्टर 

कलेक्टर ने कैंसर जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी 

कलेक्टर ने कैंसर जागरूकता कार्यक्रम को किया संबोधित

अनूपपुर 28 जनवरी 2025- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो जागरूकता की कमी के कारण और भी भयावह हो सकती है, इसलिए जागरूकता ही कैंसर पर जीत का पहला कदम है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कैंसर बीमारी के संबंध में पता चल जाता है, तो कैंसर से आसानी से लड़कर जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही अपोलो कैंसर हॉस्पिटल बिलासपुर के द्वारा अनूपपुर जिले में कैंसर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहें हैं, यह सराहनीय पहल है। ‌अनूपपुर के नागरिक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक हो, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज अनूपपुर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में अपोलो कैंसर हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हमारा अनूपपुर जिला आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर जारी करने में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, यह गौरवांवित करने वाली बात है। इसके लिए मैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के दो महत्वपूर्ण स्तंभ स्वास्थ्य और शिक्षा होते है। उन्होंने सभी को समृद्धि की ओर अग्रसर होकर स्वास्थ्य और शिक्षा में नए आयाम स्थापित करने की बात कही। 

 *कलेक्टर ने स्व परीक्षण की पुस्तिका का किया विमोचन*

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर.के. वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. एस बी अवधिया, अपोलो कैंसर अस्पताल बिलासपुर की मेडिकल अधीक्षक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना सहित अन्य डॉक्टर्स की टीम ने कैंसर स्व परीक्षण की पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के महत्वपूर्ण चरणों के संबंध में भी बताया गया।

 *कलेक्टर ने कैंसर जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी*

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कार्यक्रम के दौरान कैंसर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैंसर जागरूकता रैली अनूपपुर नगर के विभिन्न तिराहे एवं चौराहे होते हुए लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया तथा कैंसर से बचाव के नारे भी लगाए गए। 

*कैंसर बीमारी संबंधी प्रश्नों के दिए गए जवाब* 

आयोजित कार्यक्रम में अपोलो कैंसर हॉस्पिटल बिलासपुर की मेडिकल अधीक्षक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना ने जिला चिकित्सालय के एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता‌ओ द्वारा कैंसर सहित अन्य विभिन्न चिकित्सकीय बीमारियों के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया तथा कैंसर की भ्रांति के संबंध में जानकारी दी। इसी प्रकार कार्यक्रम में कैंसर संबंधी अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई तथा लोगों को जागरूक किया गया।

 कार्यक्रम में डॉ. एस.सी. राय, डॉ. अंजलि राठौर, डॉ. शिवेंद्र द्विवेदी, डॉ.अंकित साहू सहित अपोलो कैंसर हॉस्पिटल बिलासपुर के अन्य विषय विशेषज्ञ डॉक्टर तथा चिकित्सकी अमला एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर का स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp