प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर सप्ताह भर चला जागरूकता अभियान
1 min read

प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड, पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार मजबूत करते हुये समाज में जागरूकता और भागीदारी, सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है, इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को अत्यंत उत्साह और संकल्प के साथ मनाया। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित थीम “प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” के अंतर्गत कंपनी परिसर में 31 मई से 5 जून तक पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ और वृक्षारोपण गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड के एजीएम सीएसआर एवं जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण सप्ताह की शुरुआत 31 मई को फ्लैग मार्च और प्लास्टिक जागरूकता रैली से हुई, जिसमें कर्मचारियों, कॉलोनीवासियों और बच्चों ने हिस्सा लिया। प्लास्टिक फ्री जोन के लिए जागरूकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन और हस्ताक्षर अभियान जैसे प्रयास किए गए। द्वितीय दिवस 1 जून को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महिला कर्मचारियों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पर्यावरण विभाग द्वारा प्लास्टिक हटाने और हरे क्षेत्र के विकास के लिए जूट बैग वितरित किए गए। 2 जून को जल संरक्षण दिवस मनाया गया, जिसमें जल बचाने के सरल उपायों और जल संकट की गंभीरता को रेखांकित किया गया। कॉलोनी और प्लांट में वर्षा जल संचयन के लिए विभिन्न सुझाव दिए गए। सप्ताह के चैथे दिन 3 जून को “नो व्हीकल डे” का आयोजन हुआ, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने वाहनों का प्रयोग न कर पर्यावरण अनुकूल व्यवहार को अपनाया। 4 जून को जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें पर्यावरणीय प्रयासों और व्यक्तिगत जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया गया। कार्यशाला में सभी विभागों से प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। सप्ताह के अंतिम दिन 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लांट एवं माइंस एरिया में वृक्षारोपण और “ग्रीन कमिटमेंट” शपथ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। बच्चों एवं महिलाओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन कंपटीशन और क्विज का आयोजन किया गया।
पर्यावरण सप्ताह समापन के अवसर पर प्रेसीडेंट एंड प्लांट हेड मनीष सिंह ने अपने विचर व्यक्त करते हुये कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हम सभी को यह याद दिलाता है कि प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व अधूरा है। आइए हम सब मिलकर जल, वायु और हरियाली की रक्षा का संकल्प लें, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ एक स्वच्छ और सुंदर पृथ्वी का अनुभव कर सकें।

इसी कार्यकक्रम में मनीष कुमार सिन्हा सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारी एकमात्र आश्रयस्थली है और इसे बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर दिनेश अग्रवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, मनोज कश्यप, ओमप्रकाश वर्मा, मनीष प्रसाद, सुमिताभ द्विवेदी, बिहारी सिंह शेखावत, अंकिता परिहार, रीमा तिवारी, रुद्रप्रताप सिंह एवं विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए।
About The Author
















