मध्य प्रदेश शासन से सम्मानित होंगी सतना जिले के नागौद तहसील के छोटे से गांव की बेटी अर्चना कुशवाहा
1 min read
सतना। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार सत्र 2020-21 के लिए शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अर्चना कुशवाहा का चयन किया गया है, अर्चना सतना जिले की नागौद तहसील अंतर्गत अमकुई ग्राम की निवासी हैं, अर्चना ने बताया है कि यह पुरस्कार उन्हें भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में शिक्षा के साथ-साथ स्वैच्छिक सामाजिक सरोकार के कार्यों में विगत वर्षों में वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, मतदाता जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, कोविड 19 महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने एवं जरूरत की चीज को मुहैया कराने एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता कर उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है।

इसके पूर्व अर्चना को 24 सितंबर 2022 को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार सत्र 2020-21, सतना गौरव सम्मान 2023, विंध्य गौरव अवार्ड 2022 से भी सम्मानित किया जा चुका है। अर्चना वर्तमान में प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही है एवं सतना नगर निगम स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। अर्चना ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता श्रीमती बेला कुशवाहा, पिता श्री रामअवतार कुशवाहा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक गुरु मां डॉ क्रांति मिश्रा को दिया है। इस उपलब्धि के लिए अर्चना को राष्ट्रीय सेवा योजना उप कार्यक्रम सलाहकार एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार श्रोती ,पूर्व राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ आर के विजय, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ मनोज अग्निहोत्री, रासेयो युवा अधिकारी डॉ राजकुमार वर्मा ,पूर्व कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ सी एम तिवारी, कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ अभिमन्यु सिंह,मध्य प्रदेश ईटीआई प्रशिक्षक राहुल सिंह परिहार, शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूर्व प्राचार्य डॉ आर एस गुप्ता, डॉ शिवेश प्रताप सिंह, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस सी राय,कार्यक्रम अधिकारी रासेयो डॉ छाया श्रीवास्तव,डॉ भास्कर चौरसिया, डॉ गरिमा सिंह, समस्त महाविद्यालय प्राध्यापक गण एवं समस्त रासेयो स्वयंसेवकों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं ।

उमेश कुशवाहा सतना जिला प्रतिनिधि
About The Author
















