एकेएस विश्वविद्यालय की एनसीसी गर्ल्स विंग की एएनओ लेफ्टिनेंट प्राची सिंह को सम्मान।
1 min read
सतना। मंगलवार। 15 जुलाई।एकेएस विश्वविद्यालय की एनसीसी गर्ल्स विंग की एएनओ लेफ्टिनेंट प्राची सिंह को बेस्ट
एएनओ सम्मान 14 जुलाई को प्रदान किया गया। सीएटीसी के संभागीय कैम्प के समापन अवसर पर कर्नल अमनदीप भाट द्वारा कैम्प कमांडेड कर्नल संदीप जसपाल की उपस्थिति में बेस्ट
एएनओ का अवार्ड दिया गया।उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। यह अवार्ड उन्हें 3 एमपी रीवा बटालियन द्वारा 5 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित सीएटीसी कैम्प के समापन अवसर पर उनके द्वारा कैम्प में विभिन्न दायित्वों के सफल निर्वहन व सराहनीय कार्यों के लिये प्रदान किया गया ।लेफ्टिनेंट प्राची सिंह की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलगुरु प्रो.बी.ए.चोपड़े , प्रतिकुलपति डॉ.आर.एस त्रिपाठी,डॉ. हर्षवर्धन, ब्यॉयज विंग एएनओ लेफ्टिनेंट दशरथ पाटीदार ,कला विभागाध्यक्ष राजीव बैरागी सहित सभी प्राध्यापकों ने उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया। प्राची सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
About The Author
















