श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम में वार्षिक उत्सव एवं हनुमंत कथा का आयोजन, 8 जून से 12 जून तक चलेगा भव्य संत सम्मेलन
1 min read
सतना: अखिल ब्रह्मांडधिनायक, शरणागत वत्सल, करुणा निधान श्री सीताराम जू की अहेतु कृपा एवं अनंत श्री विभूषित पूज्यपाद श्री सद्गुरुदेव भगवान की अनंत कृपा से श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम, सगमा में वार्षिक उत्सव का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। यह पावन आयोजन 8 जून से 12 जून तक भक्तों के लिए आध्यात्मिक आनंद का सागर लेकर आ रहा है।
इस अवसर पर श्री हनुमंत कथा, संत सम्मेलन एवं भंडारे का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचन आदर्श कृष्ण शास्त्री,पीठाधीश्वर, श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम, के द्वारा किया जायेगा।
भक्तों के लिए यह एक दुर्लभ अवसर है जब वे श्री हनुमंत कथा के श्रवण से अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अपने परिवारजनों एवं मित्रों सहित इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होकर श्री सीताराम जू की कृपा एवं कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करें।
स्थान: श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम, सगमा
तिथि: 8 जून से 12 जून 2025
मुख्य आकर्षण: श्री हनुमंत कथा, संत सम्मेलन, भंडारा
About The Author
















