हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध की जा रही अवैध कटाई आक्रोशित कई संगठन मिलकर सौंपेंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन
1 min read
केवलारी – प्रदेश के मुखिया मोहन यादव 18 जनवरी सिवनी विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे है, जिसमें पर्यावरण प्रेमी संगठनों के साथ मिलकर केवलारी वन परिक्षेत्र अधिकारी और रेंजर, नाकेदार बीट गार्ड के खिलाफ शिकायत स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रवासीयो द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव को करेगी
वन परिक्षेत्र केवलारी अधिकारी रेंजर लापरवाही या सहभागिता??
पूरा मामला यह है कि वन विभाग की लापरवाही एवं सहभागिता से लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद इन जंगलों में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जो कई बीमारियों के लिए संजीवनी का कार्य करते हैं। प्रशासन भी इन पेड़ों की कटाई करने वाले लोगों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। आए दिन जंगलों से कई वाहन लकड़ी बाहर भी भेजी जा रही है। जिसमें केवलारी वन विभाग श्रेत्र में कार्यकर्ता वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं रेंजर की भूमिका तक संदिग्ध है। जिस तरह इतनी बड़ी मात्रा में जंगल में पेड़ कटाई और अवैध परिवहन हो रहा।
ग्रामीण इलाकों में हरे- भरे पेड़ो की अवैध रूप से कटाई की जा रही है। जिससे पर्यावरण संकट बढ़ रहा है। वन माफियाओं द्वारा कीमती पेड़ों की कटाई कर जंगलों को वृक्षविहीन बनाने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। कई जगहों पर कीमती सागौन पेड़ की अंधाधुंध कटाई की जा रही है और औने पौने दाम में बेची जा रही है। पेड़ लगाने के नाम पर सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती है ताकि पर्यावरण में अनुकूलता बनी रही। आज पेड़ों की कमी की वजह से लगातार मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। वृक्ष को लगाने के साथ-साथ उसकी सुरक्षा का जिम्मा विभाग के अधिकारी को सौंपी जाती है, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। घने पेड़ों से भरे केवलारी वन परिक्षेत्र में अब पेड़ों के ठूंठ रह रह गए हैं। जंगल में पेड़ों के ठूंठ को जलाकर उनका नामो-निशान तक मिटा दिया गया है।
छुटपुट कार्यवाही करवाकर सुर्खियों में आमद वन परिक्षेत्र के अधिकारी, अधाधुंध कटाई को रोक पाने में नाकाम
उल्लेखनीय है कि वन परिक्षेत्र केवलारी के झोला गांव के पास में 13 जनवरी की सुबह जंगल में सागौन से भरे दो चार पहिया वाहन पकड़े थे। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।आरोपी ने पूछताछ में कई नाम बताए हैं। बुधवार को तीन लोगों को दिखाने के लिए छोटे-छोटे मन माफिया की एक गाड़ी को पकड़कर करवाई दिखाने के लिए कर दी गई।जिससे मामला शांत हो जाए इसमें विभाग की कितनी संलिप्त है और जमा जप्त लड़कियों की चोरी कैसे हो गई इसकी उच्च स्तरीय मांग की है।यह घटनाक्रम तब सामने आया जब सामाजिक कार्यकर्ता जागरुक पत्रकारों ने विभिन्न समाचार पत्रों में अवैध कटाई को लेकर समाचार विगत दिनों से प्रकाशित कर रहे हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध कटाई का आरोप लगाया और दावा किया कि हरे पेड़ों को काटा गया और बाद में सबूत मिटाने के लिए स्टंप को जला दिया गया। सिर्फ खानापूर्ति के लिए एक से दो गाड़ियों को पकड़कर कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित करके वायु लूटने का प्रयास वन विभाग द्वारा किया गया विभिन्न संगठनों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी चिंता जताई थी और आरोप लगाया था कि केवल कुछ लोगों को दंडित किया गया है, जबकि कुछ अधिकारियों और लकड़ी माफिया के बीच संभावित मिलीभगत का भी आरोप लगाया था। हालांकि, वन विभाग ने किसी भी तरह की अवैध कटाई से इनकार किया था।
ज्ञापन तथा शिकायत में…
कीमती सागौन की कटाई जंगल के जंगल में ठूठ बस बचने से पर्यावरण प्रेमी संगठन यादव युवा वाहिनी संगठन सब सयुक्त रूप से मिलकर शिकायत करेंगे जिसमें किसी बड़े अधिकारी निगरानी सूक्ष्म जांच की जानी चाहिए इसमें एक जांच कमेटी बनानी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और आधी अवैध कटाई में संलिपित अधिकारियों का निलंबन और उनकी सेवा समाप्ति के भी लिए माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल मोहन यादव जी को यादव समाज द्वारा और विभिन्न संगठन द्वारा एक ज्ञापन सोपा जाएगा 18 तारीख को जिला सिवनी में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम आयोजित होना है जिसको देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठन जो पर्यावरण को लेकर सजग हैं और जागरूक युवा एवं यादव समाज के संगठन द्वारा ज्ञापन सोपा जाएगा उसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दी जा रही है।
About The Author
















