अजय सर कोचिंग क्लासेज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ स्वागत सम्मान
1 min readअम्बाह // अम्बाह ब्लॉक के ग्राम पंचायत कमतरी के चिन्तेकापुरा तिराहे पर स्थिति अजय सर कोचिंग क्लासेस के छात्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा जिसमे अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाकर बच्चों को फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें और इसी तरह अपने माता पिता एवं कोचिंग स्कूल का नाम रोशन करते रहे इसी कड़ी में अजय सर, लोकेन्द्र सर, आर के सर, ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बाले विद्यार्थियों का फूल माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया
कक्षा 12वी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम:— प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अजय सर कोचिंग क्लासेज के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमे कक्षा 12वी के कोचिंग पर प्रथम स्थान आकाश कुशवाह 74% एवं द्वितीय स्थान धीरज माहौर 72% व खुशबू कुशवाह 71% नीलेश कुशवाह 71% एवं अजय कुशवाह 70% इसके साथ साथ अन्य विद्यार्थियों का फर्स्ट डिवीज़न परीक्षा परिणाम रहा

कक्षा 10वीं वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम:— कोचिंग टॉपर विकास प्रजापति 89% व मैथ विषय में 95 अंक द्वितीय स्थान छोटू कुशवाह 78.4% तृतीय स्थान नीकेश कुशवाह 77% व शिवम कुशवाह 75.8%, योगेश कुमार 75.6%, प्रशांत प्रजापति 75.2%, अभिषेक प्रजापति 73%, कोमल माहौर 69.8%, सचिन माहौर 69.6% रविकांत माहौर 69.2%, संजना कुशवाह 68.2%, बेटू कुशवाह 65.8%, मोनिका राठौर 65.6%, शिवम माहौर 62.2%, आजाद कुमार 61.8%, माधुरी कुशवाह 61.2%, रिहान खान 52% अंक प्राप्त किये
प्रथम स्थान विकास प्रजापति ने बताया:— अजय सर कोचिंग क्लासेज के कक्षा दसवीं में कोचिंग टॉपर विकास प्रजापति ने कहा कि मेरे कक्षा दसवीं में 89 प्रतिशत अंक आए हैं इसका इसका श्रेय में अपने माता-पिता एवं कोचिंग संचालक अजय सर, आर के सर को देता हूं इन्होंने मुझे अच्छे एवं सरल तरीके से सभी विषयों का अध्ययन कराया विकास ने कहा के अजय सर मैथ को बहुत ही सरल एवं आसान तरीके से हल कराते है

About The Author
















