एकेएस विश्वविद्यालय के कैडेट्स की आर्मी अटैचमेंट कैंप में सक्रिय सहभागिता।
सात
1 min read

दिवसीय सैन्य प्रशिक्षण जबलपुर रेजिमेंटल सेंटर में सफलतापूर्वक संपन्न।
सतना। 16 जुलाई 2025।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना की छात्र सेना इकाई के 36 कैडेट्स ने जबलपुर स्थित प्रतिष्ठित गार्नियर रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित सात दिवसीय आर्मी अटैचमेंट कैंप में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह विशेष प्रशिक्षण शिविर 23 जून
से 28 जून 2025 तक संचालित हुआ, जिसमें 16 छात्राओं एवं 20 छात्रों ने सहभागिता की।
प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को निम्न विषयों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें
आधुनिक हथियारों की संचालन प्रणाली,शारीरिक दक्षता एवं फिटनेस अभ्यास सैन्य ड्रिल एवं अनुशासन
युद्धकालीन सेवाओं में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ शामिल रही।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन, राष्ट्रसेवा की भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।
प्रशिक्षण का संचालन कैप्टन आर.एस.परिहार, कैप्टन श्रवण कुमार, एवं एटीओ साक्षी मिश्रा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया।
प्रमुख छात्राएं यशमिता कुशवाहा,रीना चौधरी, कुसुमवती मरावी,सोनू चौधरी, कोमल सिंह,सरोज अहिरवार, खुशी अहिरवार,करिश्मा वर्मा, निशा चौधरी,अंजलि कोल, उर्वशी पांडेय, निकिता विश्वकर्मा, अनामिका दीपांकर,सोनालिका लोधी,वंशिका द्विवेदी एवं एसयूओ करीना कुशवाहा शामिल रही।
प्रमुख छात्र में शिवांक देव परमार, शशिकांत सोनकर, नितेश वर्मा, अजय कुमार कोल, आकाश यादव, पंकज प्रजापति, विजय प्रजापति, किशन प्रजापति, मिथिलेश वर्मा, रमाकांत पटेल, संदीप चरमकार, आयुष द्विवेदी, राहुल कुमार, सचिन साकेत, सचिन यादव, जितेंद्र वर्मा, यूओ हर्ष तिवारी, यूओ प्रशांत विश्वकर्मा, सीएचएम सत्यम मिश्रा एवं एसयूओ आदर्श वर्मा शामिल रहे।
एकेएस विश्वविद्यालय एवं छात्र सेना इकाई ने इस उत्कृष्ट प्रशिक्षण अवसर के लिए गार्नियर रेजिमेंटल सेंटर के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक शिविरों का आयोजन होता रहेगा, जिससे कैडेट्स का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
About The Author
















