July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

अभाविप ने मनाया 77वां स्थापना दिवस

1 min read
Spread the love



छात्रोत्सव प्रतिभा सम्मान में मेधावियों को बांटे मेडल व प्रशस्ति पत्र

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं अभाविप का 77वां स्थापना दिवस नगर इकाई द्वारा धूमधाम से मनाया गया। छात्रोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से नगर के सभी विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यक्रम में  डिग्री महाविद्यालय प्राचार्य श्री एस सी राय जी एवं अभाविप के प्रांत सह मंत्री आर्यन पुंज जी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं  पुष्पार्पण कर किया।
विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए श्री एस सी राय जी ने बताया की परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता वैचारिक भूमिका, सिद्धांत , उद्देश्य , कार्यक्रम एवं कार्यपद्धति से निर्माण होने वाला एक आदर्श कार्यकर्ता है और इसी विचार को लेकर विद्यार्थी परिषद का कार्य लगातार करता आराहा है ।
प्रांत सह मंत्री आर्यन पुंज ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  की भूमिका सिर्फ संस्थानों में आंदोलन खड़ा करना नही बल्कि इस समाज एवम राष्ट्र के लिए ईमानदार, योग्य,अनुभवशाली,राष्ट्रवादी,संवेदनशील पीढ़ी तैयार करना भी है जो विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने की क्षमता रखते हो।
मुझे गर्व है कि मैं उस संगठन का सैनिक हू ।
कार्यकारिणी की घोषणा अध्यक्ष संजय पांडेय एवं  नगर मंत्री अभय मिश्रा।कार्यक्रम में सतना विभाग संगठन मंत्री आदित्य बरमेया, प्रांत खेलो भारत संयोजक युवराज सिंह, विभाग संयोजक रचित त्रिफटी , जिला संयोजक हिमांशु सिंह विभाग छात्रा प्रमुख आकांक्षा गौतम उपस्थित रहे। इनको मिली नई जिम्मेदारीः अभय मिश्रा नगर मंत्री बनाया गया है। नगर सहमंत्री की जिम्मेदारी ऋषब जायसवाल, विकाश द्विवेदी, देवांशु सेन, मुस्कान सिंह को दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp