*महराजगंज के फरेंदा नगर पंचायत में सोमवार को नव निर्मित दुकानों की सार्वजनिक नीलामी का आयोजन किया गया। नगर पंचायत द्वारा इन दुकानों का आवंटन 20 वर्षों की अवधि के लिए किया गया है।*
1 min read
लाइव न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस नीलामी प्रक्रिया में स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह नीलामी प्रक्रिया फरेंदा एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अनुज कुमार भारती और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल की देख-रेख में पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।
कितनी लगी सबसे ज्यादा बोली
जानकारी के अनुसार, नीलामी प्रक्रिया फरेंदा एसडीएम मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। नीलामी की सबसे ज्यादा बोली दुकान नंबर 1 के लिए किशन वर्मा ने 20 लाख रुपये की लगाई।
नीलामी से क्या होगा फायदा?
बता दें कि इस नीलामी से नगर पंचायत को राजस्व प्राप्त होगा, जिसका उपयोग क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जाएगा। इसके साथ ही, नई दुकानों के निर्माण से स्थानीय व्यापारियों को अपना व्यवसाय स्थापित करने का अच्छा अवसर मिलेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही इससे दुकानदारों को भी काफी फायदा होगा।
क्या बोले फरेंदा के व्यापारी
दुकानों की नीलामी पर फरेंदा के व्यापारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि दुकानों का आवंटन सार्वजनिक रूप से होने से रेड़ी, पटरी व छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिला है। जिससे छोटे दुकानदार अच्छे से व्यापार कर सकेंगे और उनके परिवार का भरण पोषण भी आसानी से होता रहेगा।
अंबेडकर नगर में दुकान नीलामी को लेकर बवाल
वहीं बीते दिन रविवार को अंबेडकर नगर जिले के टांडा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में भी दुकानों और भवनों के आवंटन व नीलामी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जहां बिना चेयरमैन की जानकारी के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी (ईओ) डॉ. आशीष कुमार सिंह और लिपिक ने नीलामी प्रक्रिया का विज्ञापन प्रकाशित करवा दिया।
बताया जा रहा है कि ईओ द्वारा जारी विज्ञप्ति में भूखंडवार नीलामी के लिए अलग-अलग तिथियां तय की गई थीं। रविवार को जैसे ही यह सूचना प्रकाशित हुई, नगर क्षेत्र के सभासदों और दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। अधिकांश सभासदों ने नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता न होने और चेयरमैन की सहमति के बिना कार्यवाही किए जाने पर आपत्ति जताई। साथ ही, दुकानदारों ने भी नीलामी की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने की मांग उठाई।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट



*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















