“सतना मार्शल आर्ट एकैडमी में एक दिवसीय प्रथम पूंमसे कैंप का आयोजन हुआ साथ ही 44 खिलाड़ियों ने पास की कलर बेल्ट परीक्षा।”
1 min read

जिला ताईक्वांडो संघ की मुख्य शाखा पौराणिक टोला, सिविल लाइन में पहला पूमसे कैंप का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय रैफरी एवं जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव डा. संदीप भारती द्वारा एक दिवसीय पूंमसे कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 40 सीनियर ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कैंप में खिलाड़ियों के स्टेप्स, किक, ब्लाक, की ट्रेनिंग दी गई साथ ही, येलो बेल्ट से ब्लैक बेल्ट डान-3 तक के पूमसे की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद 44 खिलाड़ियों ने बेल्ट परीक्षा दी, जिसमें अपने आयु वर्ग, आरुष पाठक, संभव वेदी, मृत्यंजय शर्मा, आविका कथेल, प्रांसी कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था की ओर से खिलाड़ियों के लंच की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की सफलता पर संस्था के संरक्षक श्री शम्मी पुरी, श्री पुष्पराज सिंह “गुन्ना ” ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष श्री अमित अवस्थी, उपाध्यक्ष श्री समर सिंह बघेल, सह-सचिव आशुतोष पयासी, आदित्य सिंह बघेल, कान्हा सिंह बघेल, आनंद दूवेदी, ऋचा भारती , असमी भारती, अनुज दहायत, विजय सिंह, शांति भूषण सोनी, एवं समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाये प्रेषित की !
About The Author
















