सेना से सम्मानजनक विदाई: हवलदार अतुल सिंह बघेल का भव्य स्वागत
1 min read
सतना, 2 अप्रैल 2025 – देश की रक्षा में 22 वर्षों तक समर्पित सेवा देने के बाद हवलदार अतुल सिंह बघेल (निवासी – पटेरी, सतना) 95 फील्ड रेजिमेंट से सेवानिवृत्त होकर आज दोपहर 12:00 बजे सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस अवसर पर उनके सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए उनके पिता, बच्चे, भाई, बहन सहित करीब 50 परिजन फूल-मालाओं, बैंड-बाजे, एवं फोटोग्राफर के साथ उपस्थित रहे। साथ ही, पूर्व सैनिक संगठन सतना (म.प्र.) के संरक्षक श्री सतपाल सिंह, मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, श्री आर.सी. विश्वकर्मा, श्री गजेंद्र सिंह, श्री पुष्पराज सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी पूरे सम्मान के साथ उनका अभिनंदन किया।
हवलदार अतुल सिंह बघेल ने अपनी 22 वर्षों की सेवा में विभिन्न सैन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया और अपने वरिष्ठ अधिकारियों की संपूर्ण संतुष्टि के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। अपने नेतृत्व और अनुशासन के बल पर उन्होंने अपने अधीनस्थ सैनिकों के बीच अनुकरणीय समर्पण एवं कार्यक्षमता का परिचय दिया।
पूर्व सैनिक संगठन सतना के पदाधिकारियों ने कहा कि सेना से सेवानिवृत्त सैनिक समाज की अमूल्य धरोहर होते हैं और हमें उनके अनुभवों से सीख लेनी चाहिए। यह स्वागत समारोह न केवल सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने का भी संदेश देता है।
समारोह के दौरान “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। सभी ने हवलदार अतुल सिंह बघेल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
About The Author
















