July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*सराहनीय कार्य बरामद एक अदद गुम बैंग थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज*

1 min read
Spread the love

महराजगंज। आज दिनांक 03.04.2025 को  रजनी त्रिपाठी पत्नी  शुभम सक्सेना निवासी खत्रीपुरा मोहल्ला नगर पालिका परिषद बहराइचल जनपद बरहाइच द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह कोल्हई से आटो रिक्शा में बैठकर फरेन्दा आयी, तथा फरेन्दा में आटो से उत्तरते समय अपना पिड्डू बैंग आटो रिक्शा में भूल गयी। जिसमें उनका कपड़ा ज्वैलरी तथा अन्य कीमती सामान के साथ-2 टैबलेट रखा हुआ है। इस सूचना पर चौकी इंचार्ज  गंगाराम यादव मय हमराह का0 आज्ञाराम यादव के तत्परता दिखाते हुए  पुलिस अधीक्षक महराजगंज  सोमेन्द्र मीणा जनपद महराजगंज के कुशल नेतृत्व में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय  आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं  क्षेत्राधिकारी महोदय  अनिरुद्ध कुमार सर्किल फरेन्दा के पर्ववेक्षण में थानाध्यक्ष श्री प्रशांत पाठक के निर्देशन में चलाये जा रहे ई-रिक्शा सत्यापन के दौरान बनाये गये ई-रिक्शा चालक सत्यापन रजिस्टर की मदद से चालक का फोटो से आगन्तुका से पहचान करते हुए उक्त आटो रिक्शा चालक से सम्पर्क कर आवेदिका का बैंग सही सलामत मय सामान के बरामद किया गया। जिससे आवेदिका द्वारा प्रसन्नता प्रकट किये हुए पुलिस के कार्य की भूरि-2 प्रशंसा की गयी।

महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp