July 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

दिल्ली में अगले हफ्ते होगा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट

1 min read
Spread the love

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है. सूत्रों के मुताबिक 7 या 8 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में चुनाव होगा और 15 फरवरी के बाद नतीजे आएंगे.

दिल्ली में इस तारीख को चुनाव होने की संभावना

सूत्रों के मुताबिक 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच दिल्ली में एक चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएगा. मतों की गणना 15 या 16 फरवरी को हो सकती है. यानी एक तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. दिल्ली में 6 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव आयोग नई वोटर लिस्ट भी जारी कर देगा. यानी इस लिहाज से दिल्ली में फरवरी के तीसरे हफ्ते तक नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है.

दिल्ली में बिछने लगे राजनीतिक बिसात

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं सभी पार्टियां जनता से अलग-अलग वादे भी करने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी पिछले 27 के सूखे को खत्म करने तो वहीं  आम आदमी पार्टी ने फिर एक तरफा जीत दर्ज करने के इरादे से राजनीतिक बिसात बिछाने शुरू कर दिए हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 27 सालों के दौरान बीजेपी अपना वोट बैंक जस का तस बनाये रखने में कामयाब हुई है, तो वहीं कांग्रेस की राजनीतिक जमीन दिल्ली में खिसती दिख रही है. दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस के वोट शेयर में चुनाव दर चुनाव गिरावट देखने को मिली है और AAP का ग्राफ बेहतर होता जा रहा है. दिल्ली की अधिकतर सीटें ऐसी है, जहां आम आदमी पार्टी के उम्मदीवारों ने कम अंतरों से जीत दर्ज की थी.

About The Author

WhatsApp