चित्रकूट का अयोध्या की तरह समग्र विकास किए जाने को लेकर नगरीय प्रशासन और मंत्री की अध्यक्षता दीनदयाल शोध संस्थान के राम मनोहर लोहिया सभागार में चित्रकूट विकास प्राधिकरण की बैठक
1 min read

मध्य प्रदेश शासन के नगरीय आवास विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चित्रकूट पहुंचे जहां उन्होंने चित्रकूट स्थित दीनदयाल शोध संस्थान के राम मनोहर लोहिया सभागार में चित्रकूट विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की,
बैठक में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सतना सांसद गणेश सिंह तथा चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एस पी आशुतोष गुप्ता के अलावा चित्रकूट क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक के दौरान नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चित्रकूट के विकास को लेकर आम जनता से सुझाव मांगा, जहां चित्रकूट के गणमान्य नागरिकों ने चित्रकूट के भौतिक और आध्यात्मिक विकास को लेकर एक मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु अपनी राय व्यक्त की। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चित्रकूट के सर्वांगीण विकास हेतु विकास प्राधिकरण के तहत विभिन्न विकास कार्यों की योजना बनाई गई है जिसको लेकर आज मंत्री कैलाश विजयवर्गी द्वारा खुले मंच में बैठक आयोजित कर आम जनता के सुझाव लिए गए।
उदघोष समय से सुरेश कुमार की रिपोर्ट*
About The Author
















