July 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

चार साल बाद पंजाब सिविल सेवा परीक्षा का एलान, कैंडिडेट्स केवल इस दिन तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

1 min read
Spread the love

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद ही काम की है. पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने 2025 के लिए पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतिस्पर्धी परीक्षा (PSCSCCE) के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में बंपर पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है.

पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी है. इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में अलग-अलग विभागों में कुल 322 पदों पर भर्ती की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले पंजाब पीसीएस एग्जाम का नोटिफिकेशन 2020 में आया था. फिलहाल प्रीलिम्स एग्जाम की टेंटेटिव डेट अप्रैल में है.

वैकेंसी डिटेल्स

  • पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) – 46 पद
  • उप पुलिस अधीक्षक – 17 पद
  • तहसीलदार – 27 पद
  • उत्पाद और कर अधिकारी – 121 पद
  • खाद्य और नागरिक आपूर्ति अधिकारी – 13 पद
  • ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी – 49 पद
  • सहकारी समितियों के सहायक नियमित अधिकारी – 21 पद
  • श्रम-संयोजन अधिकारी – 3 पद
  • रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी – 12 पद
  • उप पुलिस अधीक्षक (जेल ग्रेड-2)/जिला परिवीक्षा अधिकारी – 13 पद

जरूरी पत्राता

उम्मीदवारों को पंजाब राज्य सिविल सेवा (संयुक्त प्रतिस्पर्धी परीक्षा द्वारा नियुक्ति) नियम 2009, पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) नियम 1976 और अन्य सरकारी निर्देशों के अनुसार पात्रता मानदंडों को पूरा करना जरूरी है.

उम्र सीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. राज्य के अनुसूचित जाति और पिछड़ी जातियों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है. जबकि पंजाब सरकार के कर्मचारी, बोर्ड/कॉर्पोरेशन/आयोगों के कर्मचारी और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गया है. लेकिन पंजाब पुलिस सेवा के लिए कोई आयु छूट नहीं दी गई है.

ऐसे होगा चयन

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को तीन चरणों से होकर गुजरना होगा. जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है.

कैसे करें आवेदन

  1. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.
  2. इसके बाद होमपेज पर “Open Advertisement” पर क्लिक करें.
  3. फिर उम्मीदवार Apply/View टैब को खोलें.
  4. इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
  5. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.
  6. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  7. फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
  8. अब आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

About The Author

आज की ताजा खबरें

WhatsApp