July 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

घंटों का समय, आधा दर्जन आदमी, ऐसे तैयार हुआ था पुष्पा का लुक, वीडियो में खुली सच्चाई

1 min read
Spread the love

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ बीते साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई। अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा का क्रेज फैन्स के बीच देखने को मिला। पुष्पा के चलने से लेकर बात करने और फाइटिंग के आंदज की जनता दीवानी दिखी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन के इस पुष्पा लुक के लिए आधा दर्जन से ज्यादा लोग घंटों मेहनत करते रहते थे। इसका खुलासा एक वायरल वीडियो में हुआ है। पुष्पा-2 के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई लोग अल्लू अर्जुन का मेकअप कर उन्हें पुष्पा का लुक देते नजर आ रहे हैं.

 

घंटों का समय और आधा दर्जन लोग

बता दें कि इस वीडियो में दिख रहा है कि 6 से ज्यादा लोग लगातार अल्लू अर्जुन का घंटों तक मेकअप करते हैं। इसके बाद ही अल्लू अर्जुन का पूरा लुक कंप्लीट हो पाता है। अल्लू अर्जुन के इस किरदार की दीवानगी पूरे देश में देखने को मिली थी। पुष्पा-2 बीते साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। इतना ही नहीं ये फिल्म भारतीय सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।

 

पुष्पा-2 के कलेक्शन ने रचा इतिहास

‘पुष्पा-2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 1685 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर डाली है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी दीवानगी भी देखने को मिली है। फिल्म ने भारत में ही 1189 करोड़ रुपये कूटे हैं। इसके साथ ही फिल्म विदेशों में भी जमकर चली है। अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार हो रहा है। अब देखना होगा कि ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज हो सकती है। पुष्पा सीरीज का तीसरा पार्ट भी अब जल्द ही देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके रिलीज को लेकर अभी तक कोई डेट घोषित नहीं की गई है।

About The Author

आज की ताजा खबरें

WhatsApp