धर्मजयगढ़ में 154 हितग्राहियों के स्वीकृत आवास अटके – प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल
1 min read
धर्मजयगढ़ (रायगढ़)। नगर पंचायत धर्मजयगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 154 हितग्राहियों के मकान निर्माण का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में इन हितग्राहियों को आवास स्वीकृति मिल चुकी है और सभी के पास अपने नाम की जमीन भी उपलब्ध है।
तकनीकी अधिकारियों के हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी, सीएमओ के हस्ताक्षर की फाइल एक माह से लंबित पड़ी हुई है। इस देरी के कारण हितग्राही आवास निर्माण शुरू नहीं कर पा रहे हैं और योजना का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा।
स्थानीय पार्षद डॉ. अखरी खुर्शीद खान ने इस स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि “हितग्राही बार-बार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें आदेश की प्रतीक्षा में भटकना पड़ रहा है। प्रशासन को शीघ्र हस्ताक्षर कर कार्य प्रारंभ कराना चाहिए ताकि गरीब परिवार समय पर अपना मकान बना सकें।”
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रशासन से अपील की है कि वे तत्काल इस मुद्दे पर संज्ञान लें और लंबित फाइल को स्वीकृति दें, ताकि आवास योजना का लाभ वंचित परिवारों तक पहुँच सके।
About The Author
















