भारतीय_डाक_विभाग की “दीन दयाल स्पर्श योजना” हेतु आवेदन आमंत्रित
1 min read

सिवनी – अधीक्षक डाकघर बालाघाट संभाग ने जानकारी देकर बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा फिलैटली छात्रवृत्ति योजना “दीन दयाल स्पर्श योजना” वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा से 10-10 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें 6000/- प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि योजना में वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो विद्यालय के फिलैटली क्लब के सदस्य हों अथवा डाकघर में सक्रिय फिलैटली जमा खाता रखते हों। साथ ही पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक (अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों हेतु 5% छूट) होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। प्रथम चरण के अंतर्गत 28 सितंबर 2025 को लिखित क्विज परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। दूसरे चरण में चयनित विद्यार्थियों को 9 नवम्बर 2025 तक फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर भरे हुए आवेदन 15 सितम्बर 2025 को सायं 4 बजे तक संबंधित प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघर को रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट से भेजे जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
उद्घोष समय न्यूज
जिला ब्यूरो
कैलाश लाहोरी
About The Author
















