पी डब्लू डी कार्यपालन यंत्री द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच की हुई मांग जिला पंचायत सदस्य द्वारा दिया गया संभाग आयुक्त को आवेदन
1 min read
अनुपपुर जिला मुख्यालय में स्थित पी डब्लू डी कार्यालय में पदस्त

प्रभारी कार्यपालन यंत्री देवेंद्र कुमार कोष्टा के कार्यकाल में इनके ऊपर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे कई ठेकेदारों द्वारा भी इनके द्वारा मोटी रकम कमीशन के रूप में मांगी जानें कि जानकारी दी गई पर इनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई अब कई समाचार पत्रों ने इनके भ्रष्टाचार की पूरी गाथा लिखी तब इनके ऊपर और कई शिकायतें हुई जिसमें जिला पंचायत सदस्य किरण देवी द्वारा लिखित शिकायत संभाग आयुक्त एव कलेक्टर अनुपपुर को की गई जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कार्यपालन यंत्री देवेंद्र कोष्टा अनुविभागीय अधिकारी दिवाकर द्विवेदी एवं लेखापाल नंदकिशोर कुमार के द्वारा भ्रष्टाचार कर
शासकीय राशि का बंदर बाट किया गया जिसकी जांच की मांग जिला पंचायत सदस्य किरण देवी द्वारा लिखित रूप से की गई है
इस शिकायत के विषय पर जब कार्यपालन यंत्री देवेंद्र कोष्टा से जानकारी मांगनी चाही तो इनके तो बोल ही बिगड़ गए
कार्यपालन यंत्री देवेंद्र कोष्टा का कहना। इन्होंने सारे पत्रकार एवं राजनैतिक व्यक्तियों को ब्लैकमेलर कह दिया देवेंद्र कोष्टा ने कहा कि सब पत्रकारों को सिर्फ एक शब्द ही आता है भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण इन्हें भ्रष्टाचार का मतलब भी मालूम है ।
कोष्टा जी अब इतना भी बता देते कि क्या ठेकेदार को काम देने से पहले कमीशन की मोटी रकम लेना क्या भ्रष्टाचार में नहीं आता,
उनका बिल भुगतान करने के लिए कमीशन लेना क्या भ्रष्टाचार में नहीं आता, किसी भी कार्य में अच्छा मटेरियल इस्तेमाल नहीं करना क्या भ्रष्टाचार में नहीं आता, शासकीय राशि जो विकास कार्य के लिए होती है उसमें से यह सारे कार्य होते है तो क्या उसका दुरुपयोग भ्रष्टाचार में नहीं आता।