सतना जंक्शन पर अनुभूति फाउंडेशन ने वितरित किया 1200 किलो खिचड़ी प्रसादम का वितरण किया
1 min read
सतना/प्रयागराज माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अनुभूति फाउंडेशन और गहोई वैश्य पंचायत द्वारा सतना जंक्शन पर 1200 किलो खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
फाउंडेशन के सचिव पीयूष गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस कार्यक्रम में *स्टेशन मैनेजर ए. मतीन अवध गोपाल मिश्रा और जीआरपी थाना प्रभारी राजेश राज* ने व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में रघुराजनगर एस.डी.एम. एल.आर. जांगड़े, चैंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, गहोई वैश्य पंचायत के अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू एवं सेवा संकल्प के मधुकर पारेख, सुरेश बड़ेरिया, गोविंद त्रिपाठी एवं लखन लाल केसरवानी उपस्थित रहे।
सेवा मित्रों का सराहनीय योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुभूति सेवा मित्रों सहित भोलाप्रसाद गुप्ता, श्रीनिवास, संजय बडेरिया, संदीप गुप्ता, राजेश केसरवानी, राजेश सराफ, मुकेश अग्रवाल, कमलेश सेठिया, राकेश कुचया, प्रमोद कुचया, सुभाष लालवानी, गणेश शंकर सरावगी, ममता सूर्यवंशी, कुलदीप लोहिया, संजय गुप्ता (माधवगढ़) और आशीष चौदहा धीरेन्द्र गुप्ता धीरू सजल गुप्ता रामफल गुप्ता का योगदान उल्लेखनीय रहा।
यात्रियों को मिला प्रसाद, सेवा भाव की सराहना
इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया और अनुभूति फाउंडेशन के इस सेवा कार्य की सराहना की। संगठन ने भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है। सफाई का दिया गया विशेष ध्यान।