*शमशान घाट से अवैध नेपाली शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार*
1 min read
महराजगंज।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नौतनवां के प्रवेक्षण में थाना नौतनवां पुलिस और एसएसबी (SSB) टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
दिनांक 04 अगस्त 2025 को समय रात्रि 8:30 बजे, ग्राम मुड़िला शमशान घाट पर मुखबिर की सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान एक व्यक्ति विनोद साहनी पुत्र शिव बहादुर (निवासी जमुहानी, थाना परसामलिक, जनपद महराजगंज, उम्र लगभग 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 140 शीशी नेपाली शराब (पौवा कस्तूरी ब्रांड) और एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (वाहन संख्या: UP56C 1821) बरामद की गई।
इस संबंध में थाना नौतनवां पर मु0अ0सं0-130/2025, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई है।
*महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट *

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















