जिला अस्पताल परिसर में आम जनमानस की सुरक्षा करते सभी एंबुलेंस कर्मियों के साथ 15 अगस्त धूमधाम से मानते गोरखपुर RM दिग्विजय मौर्य एवं PM वेद प्रकाश सिंह जी ने एंबुलेंस कर्मियों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर 15 अगस्त धूमधाम से मनाया इस उपलक्ष में 50 की संख्या में एंबुलेंस कर्मी EMT,PILOT मौजूद रहे इस दौरान एंबुलेंस सेवा के PM प्रोग्राम मैनेजर वेद प्रकाश जी ने एंबुलेंस कर्मियों का मनोबल बढ़ाया एंबुलेंस कर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तत्पर रहते हैं और आम जनमानस की सुरक्षा करते हैं सभी एंबुलेंस कर्मियों का एक ही लक्ष्य होता है की गोल्डन आवर में मरीज को समय से सेवा मिल सके जिससे मरीज की जान को बचाया जा सके गोरखपुर।
*महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd