September 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत तहसील इकाई केवलारी कार्यकारणी का हुआ गठन

1 min read
Spread the love

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी बांध कर सदस्यता दिलाई गई

ग्राहक पर आर्थिक शोषण, एवं प्रताड़ना के खिलाफ फूंका बिगुल

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का उद्देश्य ग्राहकों को जागरूक करना

केवलारी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मानेगांव पर आज दिनांक 9/8/2025 दिन शनिवार को भाई बहन के पवित्र रक्षा बंधन के पावन पर्व पर से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला इकाई सिवनी के तत्वाधान में केवलारी ब्लॉक कार्यकारणी का गठन हुआ।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संभागीय संगठन मंत्री बृजेश जैन, सिवनी जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी, सिवनी जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन चंद्रवंशी, सचिव प्रदीप भगत का कार्तिकेय ठाकुर सिंघोडी सरपंच, दीपक साहू मानेगांव सरपंच एवं अन्य सदस्यों ने श्रीफल वस्त्र द्वारा भव्य स्वागत कर सम्मान किया, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारीयो ने ग्राम मानेगांव सिंघोडी, में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी सदस्यों को राखी बांधकर वस्त्र भेंट कर, मुख मीठा किए, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत तहसील इकाई केवलारी की सदस्यता दिलाई गई।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सन 1974 रजि. क्र.एरा– 9194 दिल्ली से भारत के अन्य राज्यों में कार्यरत है,

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संभागीय संगठन मंत्री बृजेश जैन, सिवनी जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी, सिवनी जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन चंद्रवंशी, सचिव प्रदीप भगत के समक्ष केवलारी तहसील मनोनित अध्यक्ष कार्तिकेय ठाकुर, एवं प्रभात ठाकुर, बंटी साहू की उपस्थिति में
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत तहसील इकाई केवलारी में सदस्यता अभियान के अंतर्गत कार्यकारणी गठित की गई।
1.कार्तिकेय ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष
2 . प्रभात ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष
3 . बंटी साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष
4 . सत्यप्रकाश ठाकुर ब्लॉक सचिव
5 . बंटी ठाकुर ब्लॉक सहसचिव
6 . आकाश नामदेव ब्लॉक सहसचिव
7 . दीपक साहू ब्लॉक कोषाध्यक्ष
8 . कैलाश लाहोरी ब्लॉक प्रचार प्रमुख
9 . बृजेश चंद्रवंशी ब्लॉक पर्यावरण प्रमुख
10 . रचना ठाकुर ब्लॉक महिला आयाम प्रमुख
अन्य सदस्य गण
जितेश ठाकुर, बाबूलाल चंद्रवंशी, अंकित ठाकुर, अनिल पंचेश्वर, अर्जुन ठाकुर, सत्यम ठाकुर, संदीप साहू

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सन 1974 रजि. क्र.एरा– 9194 दिल्ली से भारत के अन्य राज्यों में कार्यरत है।

इनका कहना
आज की जनरेशन में ग्राहकों को तरह-तरह से आर्थिक रूप से लूटा जा रहा है हमारा उद्देश्य है
ग्राहकों को जागरूक करना, ग्राहकों का आर्थिक शोषण, प्रताड़ना को रोकना, संगठन के माध्यम से ग्राहक को सहायता प्रदान करना ।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत
संभागीय संगठन मंत्री महाकौशल
बृजेश जैन

                

                     जिला ब्यूरो चीफ

                     उद्घोष समय न्यूज

                        कैलाश लाहोरी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp