एकेएस स्टूडेंट्स का ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर 8:50 लाख के पैकेज पर चयन अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप में बी.टेक
स्टूडेंट्स को कार्यअवसर।
1 min read


सतना। 22 मार्च। शनिवार। एकेएस विश्वविद्यालय के बी टेक सीमेंट टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स ख़ुशी नामदेव,मोहित कुमार पांडे और
प्रियांशु राय का ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर 8:50 लाख के पैकेज पर चयन हुआ है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रैजुएट इंजीनियर पद के लिए इन्होंने त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा में सर्वोत्तम अंक, ग्रुप डिस्कशन में अपने विचारों से एचआर मैनेजर को प्रभावित करने और इंटरव्यू के दौरान शानदार स्किल्स का परिचय देने की बदौलत तीनों स्टूडेंट का सिलेक्शन तय हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप में बी.टेक
स्टूडेंट्स को कार्य अवसर पर पासआउट बैच 2025 की ख़ुशी नामदेव ,मोहित कुमार पांडे और
प्रियांशु राय ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें यह अवसर मिलने से वह भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है। ड्रीम पैकेज 8:50 हजार रुपए के पैकेज पर उन्हें मिली नियुक्ति पर परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.बी.ए.चोपडे, सीमेंट टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी.मिश्रा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने चयनित स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं। अच्छे पैकेज पर हुए चयन के बाद तीनों स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
