कबाड़ का सरगना बना शिव, हत्या के आरोप के बाद फिर खुली कबाड़ की दुकान
1 min read


शहडोल तथा अनूपपुर जिले की सीमा पर तानी अपनी दुकान
अनूपपुर l शहडोल तथा अनूपपुर जिले से लगे नगर परिषद बकहो के ईटा भट्ठा अमलाई के मुख मार्ग में चर्चित कबाड़ी शिव ने स्थानीय थाने से लेकर अलग-अलग स्थानों में जुगाड़ जमाया जा रहा है। बीते कुछ दिन पहले हत्या के आरोप में शिव का नाम भी आया था शिव को सलाखों के पीछे भी डाला गया पर आने के बाद शिव पुनः उस धंधे को गुलजार करने लगा। कालरी की बेशकीमती समानो को खरीदने व बेंचने का आदि बन चुका शिव अब फिर से कालरी क्षेत्र में पैर पसार रहा है। सूत्र बताते हैं कि शिव नामक यह कबाड़ी बीते समय रहते स्थनीय पुलिस और सम्बन्धित अधिकारी शिव के इस व्यापार पर अंकुश नहीं लगाए तो वो दिन दूर नहीं जब शिव इन क्षेत्रों की शासकीय सम्पत्तियों को खोखला कर अपना सिक्का चलाएगा। शासकीय स्कूल बना था कबाड़ का अड्डा- पूर्व में पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए ओपीएम अमलाई के शासकीय विद्यालय में कबाड़ का अड्डा बना हुआ था जो पूरे कबाड़ का सामान शिव के इशारे पर रखा जाता था, कालरी से चोरी किए हुए लोहे के सामानों को यह वहां सुरक्षित रखता था और रात के अंधेरे में आसपास क्षेत्र में चोरी भी करवाता था l पूर्व में हत्या को लेकर इस कबाड़ी के कबाड़ दुकान व इसके गाड़ियों को आसपास के लोगों ने आग के हवाले कर दिया था , जिससे भी यह सुधर नहीं पाया है, और लगातार चोरी के सामान खरीदने तथा बेचने को लेकर मशहूर है l