24 घंटे होने के बाद SDRF के जवानों की मेहनत रंग लाई उन्होंने आज दोपहर में शव बरामद किया
1 min read
मैहर के नादन थाना अंतर्गत करैया देवरी गाँव के तालाब में कल दिनांक 06/02/25 को अपने परिवार में गमी होने पर 07 लोगो के साथ जल चढ़ाने के पूर्व तालाब में स्नान कर रहे थे।जो मृतक तलब के पानी में डूब गया,तैरने नहीं आता था ,उसके पिता जो स्वयं भी साथ थे।समय सुबह 09 बजे करीबन की है,मृतक का नाम गणेश पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र 22 वर्ष सा करैया देवरी का डूबने के बाद प्रशासन व SDRF की टीम द्वारा शव निकालने पिछले 24घंटे से प्रयासरत है यहाँ तक की प्रशासन व SDRF की टीम रात को भी मौके पर रही और सुबह से तलाश जारी आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया मौके पर जिला मंत्री कुलदीप तिवारी जिला पंचायत सदस्य देवदत्त सोनी तहसीलदार जितेंद्र पटेल थाना प्रभारी देहात नादन कमल नारायण बंजारे पुलिस बल के साथ मौजूद सरपंच लक्ष्मी मनीष पटेल एवं सैकड़ो की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे