नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा झोंन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 के नानक नगर स्थित चंडीगढ़ ढाबा पर चलानी कार्यवाही की गई।।
1 min read
आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17 अगस्त 25 को झोन क्रमांक 13 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 74 में स्वास्थ्य विभाग के सहायक सी.एस.आई श्री अनिकेत सिंह वार्ड दारोगा नवीन चौहान एवं सहायक वार्ड दारोगा चेतन लोट के द्वारा झोन क्रमांक 13 वार्ड 74 नानक नगर स्थित चंडीगढ़ ढाबा के बाहर गंदगी फैलाने पर नगर निगम टीम के द्वारा एविडेंस निकाल कर पांच हजार (5000) रुपए की चलानी कार्यवाही की गई।।
झोन 13
वार्ड 74
टीम फीडबैक फाउंडेशन
नानक नगर में चंडीगड़ ढाबा के बाहर गंदगी फैलाने पर टीम द्वारा एविडेंस निकाल कर श्री मान सहायक csi अनिकेत सिंह सर को सूचना दी सर द्वारा पांच हजार रुपये की चलानी कार्यवाही कि गई वार्ड दरोगा नवीन चौहान जी एवं सहायक दरोगा चेतन लोट जी टीम फ़ीडबैक फाउंडेशन की उपस्थिति मैं !!
निरीक्षण के दौरान नानक नगर क्षेत्र में चंडीगढ़ ढाबा के कर्मचारियों के द्वारा रोड पर ढाबे के बाहर गंदगी फैलाते पाया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के सबूत एकत्रित किए गए एवं संबंधित क्षेत्र के झोन क्रमांक 13 के सहायक सी.एस.आई श्री अनिकेत सिंह को अवगत कराया गया।
उक्त स्थल पर ढाबा के मालिक श्री से निगम अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई। नियमों से अवगत कराते हुए उल्लंघन करने पर पांच हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया गया कि भविष्य में ऐसा दोहराए जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
उद्घोष समय न्यूज इंदौर
About The Author
















