*थाना घुघली द्वारा घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार*
1 min read
महराजगंजः पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना (IPS) द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा दिनांक-11.02.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-57/2025 धारा 64/62/333 BNS बनाम रोहित पुत्र छट्टू उर्फ रामप्रताप निवासी लक्ष्मीपुर एकडंगा थाना सिन्दुरिया जनपद महराजंगज। जिसमें विवेचना के मध्य अवलोकन बयान पीडिता अन्तर्गत धारा 180 BNSS,183 BNSS व अनय् साक्षियो के आधार पर अभियुक्त द्वारा दिनांक 02.12.2024की रात्रि 10.00 बजे पीडिता के घर आकर दरवाजा खोलने के लिए दरवाजा पीटना पीडिता द्वारा दरवाजा खोलने पर अभियुक्त विजई द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने के लिए उसको विस्तर पर पटक दिया शोर सुनकर पीडिता की दो बच्चियाँ जग गई तथा शोर सुनकर पास पडोस के लोगो को आता देख अभियुक्त विजई उपरोक्त पीडिता के साथ दुष्कर्म करने में सफल नही हुआ और वहाँ से भाग गया तथा घटना के बाद अभियुक्त द्वारा गाली देना व जान से मारने की धमकी देने की घटना की प्रमाणिकता पायी गयी जिसके आधार पर धारा 64(1)/331(4)/351(3)/352 BNS की बढोत्तरी की गयी। मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त विजय प्रताप उर्फ विजई पुत्र बलवन्त पासवान निवासी विश्वनाथपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष की तलाश की जा रही थी कि सूचना के आधार पर आज दिनांक 09.03.2025 को कोटवा मोड के पास से अभियुक्त विजय प्रताप उर्फ विजई उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सक्षम माननीय न्यायालय भेजा गया।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd