जिले के कई स्थानों पर संचालित हैं आधार सेन्टर
1 min read
—-
पन्ना जिले में नागरिकों के आधार पंजीयन और आवश्यक सुधार के लिए समस्त 9 तहसीलों के लोकसेवा केन्द्रों में आधार सेन्टर संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा पन्ना नगर में मुख्य डाकघर, केनरा बैंक के निकट सीएससी सेन्टर में, गल्ला मण्डी परिसर, सेन्ट्रल बैंक की मुख्य शाखा परिसर में भी आधार सेन्टर का संचालन हो रहा है, जबकि लोक सेवा केन्द्र पन्ना की आईडी वर्तमान में बंद होने से पुनः संचालन की आवश्यक प्रक्रिया शुरू की गई है। इनके अलावा जिले के अन्य स्थानों जैसे जनपद पंचायत अजयगढ़, पवई एवं शाहनगर, जल संसाधन विभाग कार्यालय परिसर पवई सहित सिमरिया, गुनौर एवं अजयगढ़ के बैंक परिसर में भी आधार सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। साथ ही सिमरिया अस्पताल, रैपुरा तहसील और देवेन्द्रनगर डाकघर में भी आधार केन्द्र संचालित हैं। समस्त डाकघर और कॉमन सर्विस सेन्टर में केवल मोबाइल अपडेट की सुविधा वाले यूसीएल आधार केन्द्र संचालित हैं।
जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक दीपक सोनी ने बताया कि शहर के महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में संचालित आधार सेन्टर सहित लगभग 12 आधार केन्द्रों का अनुबंध 31 दिसम्बर 2024 को समाप्त होने से यह आधार केन्द्र बंद हैं। अनुबंध नवीनीकरण के पश्चात यह केन्द्र शीघ्र ही पुनः प्रारंभ हो जाएंगे। इसके अलावा आगामी फरवरी माह से जिला शिक्षा केन्द्र के अधीन 10 आधार सेन्टर भी शुरू होंगे।