नाबालिग से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा गया
1 min read
उद्घोष समय न्यूज़
जिला संवाददाता रायगढ़ – शाहनवाज़ खान
रायगढ़, 28 अगस्त।
लगातार नाबालिग से छेड़खानी कर रहे युवक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतरारोड थाना पुलिस ने आरोपी सागर कुमार साहू (25 वर्ष), निवासी किरोड़ीमल नगर रायगढ़ को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

📌 शिकायत में सनसनीखेज खुलासा
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी पिछले दो सालों से स्कूल और कोचिंग जाते वक्त फब्तियां कसकर परेशान करता रहा। परिजनों द्वारा कई बार समझाइश देने के बावजूद उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं।
आखिरकार 26 अगस्त को कोचिंग जाते समय आरोपी ने नाबालिग से गंदी नीयत से छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद मामला थाने तक पहुँचा।
⚖️ कड़ी कार्रवाई
कोतरारोड पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 361/2025 दर्ज किया और आरोपी पर बीएनएस की धारा 74, 351(2) एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया।
पुलिस टीम ने किरोड़ीमल क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
👮 पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, आरक्षक चंद्रेश पांडे और चूड़ामणि गुप्ता की अहम भूमिका रही।
About The Author
















