एकेएस विश्वविद्यालय में अम्बेडकर जयंती पर भव्य आयोजन। सामाजिक समरसता पर डॉ.अंबेडकर की दृष्टि ,डॉ. विश्वास चौहान जी का विशेष व्याख्यान।
1 min read

सतना। 14 अप्रैल 2025। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.विश्वास चौहान, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के प्रशासनिक सदस्य एवं विधि विशेषज्ञ रहे। डॉ. चौहान ने अपने संबोधन में सामाजिक समरसता पर डॉ.अंबेडकर की दृष्टि पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने डॉ.अम्बेडकर के सामाजिक न्याय,शिक्षा और समानता पर आधारित विचारों की महत्ता पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. बी.ए. चोपड़े ने करते हुए डॉ. अम्बेडकर के विचारों को आज के समय में और अधिक प्रासंगिक बताया।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रोवाइस चांसलर डॉ.हर्षवर्धन तथा डॉ.आर.एस. त्रिपाठी उपस्थित रहे। विधि संकाय के डीन डॉ.सुधीर कुमार जैन ने डॉ. अम्बेडकर के विधिक दृष्टिकोण, संवैधानिक योगदान और शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण पर विस्तृत प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विधि संकाय के सहअध्यापकगण विनय कुमार पाठक, हरिशंकर कोरी, शशिकांत दुबे एवं प्रशांत कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए तथा छात्रों को डॉ. अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों ने इस अवसर पर निबंध,भाषण एवं पोस्टर प्रस्तुतियाँ देकर डॉ. अम्बेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि था, बल्कि संविधान, समानता,न्याय और मानव अधिकारों की भावना को पुनः जागृत करने का एक सशक्त प्रयास भी था। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।