प्रिज्म सीमेंट में अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
1 min read
सतना, प्रिज्म सीमेंट, जो प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड की एक इकाई है, में हर वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल भावना के साथ अपनी टीम भावना का परिचय दिया। प्रतियोगिताओं का समापन 10 अप्रैल 2025 को एक भव्य समापन समारोह के साथ हुआ।
देवेन्द्र मिश्रा एजीएम सीएसआर एवं जनसंपर्क ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में टीम खेलों जैसे वॉलीबॉल, रस्साकशी, क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम और टेबल टेनिस का आयोजन किया गया। वहीं, व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और स्लो साइक्लिंग, 100 मीटर व 50 मीटर रेस जैसे रोचक खेलों का भी आयोजन किया गया।
समापन समारोह में मनीष कुमार सिंह, प्रेसीडेंट एंड प्लांट हेड, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष कुमार हिंगर, हेड एकाउण्ट्स एवं अन्र्तयामी सामल, हेड पर्सनल एंड आईआर सहित सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह, प्रेसीडेंट एंड प्लांट हेड, ने प्रतिभागियों के जोश और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि आपसी सहयोग और सौहार्द को भी बढ़ावा देती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स, ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रिज्म सीमेंट में हमारा सदैव प्रयास रहा है कि कार्यस्थल केवल कार्य का स्थान न होकर, एक ऐसा मंच बने जहाँ हर कर्मचारी को आत्मविकास, स्वास्थ्य और सौहार्द का अवसर मिले।
आशीष कुमार हिंगर, हेड एकाउण्ट्स ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ने न केवल हमारे कर्मचारियों की खेल प्रतिभा को उजागर किया है, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा दिया है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं प्राइज प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी विजेताओं का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार गौतम, वेलफेयर मैनेजर एवं नीलेश्वर मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजन में भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, गौरव शुक्ला और सुशील कुमार का विशेष सहयोग रहा।