छःग./जशपुर/बागबहार में हृदयविदारक घटना: 15 वर्षीय बालिका ने शराबी पिता की हत्या की, वर्षों की प्रताड़ना बनी वजह
1 min read
बागबहार, 24 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के बागबहार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका ने अपने 50 वर्षीय पिता की टांगी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि मृतक द्वारा आए दिन शराब के नशे में परिवार के सदस्यों, विशेषकर बालिका और उसकी माँ को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना इस दुखद घटना का मुख्य कारण बना।

22 अप्रैल को मिली सूचना, 21 अप्रैल की रात को हुआ खूनी संघर्ष
पुलिस के अनुसार, उन्हें 22 अप्रैल 2025 को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके बिस्तर पर पड़ा हुआ है, जिसके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। सूचना मिलते ही थाना बागबहार की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
पड़ोसी के घर रोती हुई पहुंची बालिका ने खोला राज, वर्षों की प्रताड़ना का अंत
विवेचना के दौरान, पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी तब मिली जब उन्होंने पाया कि घटना की रात, 21 अप्रैल 2025 को लगभग 9:30 बजे, मृतक की नाबालिग बेटी अपने घर से निकलकर पड़ोस के एक परिवार के पास रोती हुई पहुंची थी। जब परिवार के सदस्यों ने उससे रोने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता को टांगी से मार दिया है और खून बह रहा है। गवाहों ने भी पूछताछ में बालिका पर संदेह जताया। इसके बाद, पुलिस ने बालिका की माँ से संपर्क किया, जो घटना की शाम को ही अपने मायके चली गई थीं। माँ की उपस्थिति में बालिका से पूछताछ की गई, जहाँ उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बालिका ने बताया, शराब के नशे में पिता की रोज की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी
अपने मेमोरेंडम कथन में, नाबालिग बालिका ने पुलिस को बताया कि उसके पिता आए दिन शराब के नशे में उसे और उसकी माँ को गालियाँ देते थे और मारपीट करते थे। इस प्रताड़ना से तंग आकर उसकी माँ 21 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे अपने मायके चली गई थीं। इसके बाद, उसके पिता बस्ती की तरफ जाकर शराब पी और रात लगभग 9 बजे घर लौटे। घर आते ही उन्होंने फिर से शराब के नशे में अपनी बेटी से झगड़ा और मारपीट शुरू कर दी। बालिका ने बताया कि इसी दौरान, आवेश में आकर उसने घर में रखी टांगी से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
आरोपी बालिका किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश, पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई
विधि से संघर्षरत 15 वर्षीय बालिका के विरुद्ध परिस्थितिजन्य साक्ष्य और उसके कबूलनामे के आधार पर, पुलिस ने उसे 23 अप्रैल 2025 को संरक्षण में ले लिया और किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। इस पूरे मामले की त्वरित और सफल जांच में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक एन.पी. साहू, आरक्षक 568 राजेन्द्र रात्रे, महिला आरक्षक 700 पूनामनी बाई और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह घटना घरेलू हिंसा और शराब के दुरुपयोग के गंभीर परिणामों को दर्शाती है, जिसने एक परिवार को तोड़कर रख दिया।